' ऐसा करके भारत सरकार वियना कन्वेंशन का उल्लंघन...', राजनयिकों को वापस बुलाने पर कनाडा पीएम का बयान

Canada PM Justin Trudeau: कनाडा और भारत के बीच चल रहा विवाद अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। दोनों देशों के बीच निज्जर हत्या को कर विवाद छिड़ा था। जिसमें दोनों के बयानबाजी सामने आ रही है। इसको लेकर भारत ने कड़ा कदम ठाते हुए कनाडा के 41 राजनयिकों को वापस देश लौटने का आदेश दिया था। जिसके बाद कनाडा ने बीते दिन अपने राजनयिकों को देश बुला लिया। साथ ही कनाडा के विदेश मंत्री ने कहा कि वह इस कार्रवाई को लेकर भारत को की जवाबी कार्रवाई नहीं करेंगे। इस बची कनाडा के पीएम का बयान सामने आया है।
राजनयिकों को वापस बुलाने पर कनाडा पीएम का बयान
मीडिया से बातचीत करते हुए कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने कहा, इस हफ्ते भारत सरकार ने जो कार्रवाई की है।वह अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 40 कनाडाई राजनयिकों की राजनयिक प्रतिरक्षा को एकतरफा रद्द करने का फैसला किया है। यह वियना कन्वेंशन का उल्लंघन है। इसके बारे में दुनिया के सभी देशों को चिंतित होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की कथित हत्या करके अंतरराष्ट्रीय कानून के गंभीर उल्लंघन के हमारे आरोपों को भारत सरकार खारिज कर रही है।
‘भारत कूटनीति के बुनियादी सिद्धांत का उल्लंघनकर रही’
उन्होंने कहा कि भारत सरकार भारत और कनाडा में रहने वाले लाखों लोगों के सामान्य जीवन को कठिन बना रही है, भारत सरकार कूटनीति के बुनियादी सिद्धांत का उल्लंघन करके ऐसा कर रही है।" अपने रायनयिकों को वापस बुलाने को लेकर कनाडा विदेश मंत्री ने कहा था कि हमारे राजनियकों की सुरक्षा को देखते हुए हमने भारत ने 41 राजनियक को वापस बुला लिया है।
‘भारत पर नहीं करेंगे कोई जवाबी कार्रवाई’
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर हम राजनयिक प्रतिरक्षा के लिए बनाए गए नियम को टूटने देते है। तो दुनिया में कोई भी राजनयिक सुरक्षित नहीं रहने वाले है। इस वजह से हम से ये कार्रवाई कर रहे है। साथ ही हम भारत की कार्वाई पर कोई रिस्पांस नहीं देने वाले है। 41 राजनयिकों ने भारत छोड़ दिया है और उनके साथ 42 लोग ऐसे है जो नके परिवार के सदस्य है।
Leave a Reply