काउंटी ग्रुप में IT की बड़ी छापेमारी, ठिकाने से मिला 50 करोड़ का कैश और जेवर

County Group Raid: दिल्ली-NCR में काउंटी ग्रुप और उससे जुड़ी कंपनियों के ठिकानों पर आयकर विभाग (IT) की रेड अभी भी जारी है। करीब 30 टीमों ने यूपी के अलग-अलग शहरों में काउंटी ग्रुप से जुड़े ऑफिसों में छापेमारी की हैं। इस छापेमारी में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा का कैश और जेवर बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्तियों की बिक्री का ब्योरा मिला है।
आयकर विभाग की मानें तो इस कार्रवाई के दौरान ठिकानों से कर चोरी के सबूत मिले हैं। इस छापेमारी में अलग-अलग ठिकानों से करीब 10 करोड़ रुपये नकद, 40 करोड़ से जेवर बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, काउंटी ग्रुप और उससे जुड़ी कंपनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ जारी है।
कहां-कहां हुई आयकर विभाग की रेड
बता दें, इस छापेमारी की शुरुआत कोलकाता, गुरुग्राम, गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा के 12 ठिकानों को खंगाला गया हैं। इस मामले में आयकर विभाग की 30 टीमों ने छापेमारी की। बता दें, नोएडा और अन्य मेट्रो शहरों में कई डेवलपर कंपनियों पर टैक्स चोरी के आरोप लगते रहे हैं। काउंटी ग्रुप भी उन्हीं कंपनियों में से एक है।
कैसे हुआ कर चोरी का खुलासा
आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो इस समय काउंटी ग्रुप कुछ प्रोजेक्ट्स में शामिल है। बताया जा रहा है कि काउंटी ग्रुप ने इन प्रोजेक्ट्स में फ्लैटों की खरीद-फरोख्त में कैश ट्रांजैक्शन किया। जिससे बड़े पैमाने पर कर की चोरी की गई। इसी के साथ कोलकाता में चार से पांच शेल कंपनियों का खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद आयकर विभाग कंपनी के सारे दस्तावेज खंगाल रही है। इन दस्तावेजों में करोड़ों की रकम का हेरफेर किया गया है।
आयकर विभाग ने काउंटी ग्रुप और उससे जुड़ी कंपनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों के बैंक खाते, लैपटॉप से मिले रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया हैं।
Leave a Reply