Bihar Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर, मौके पर हुई तीनों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

जमुई: बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग के रामपुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर देखने को मिला। जहां एक अज्ञात स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद तीनों युवक का शव घटनास्थल पर काफी देर तक पड़ा रहा रहा। जिसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना की जानकारी सिकंदरा थाने को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलीस को शव उठाने से साफ मना करा दीया और सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग स्थित रामपुर गांव के पास सड़क को जाम कर दिया। वहीं मृतक तीनों युवक एक ही गांव का रहने वाला है। जिसमें सिकंदरा थाना क्षेत्र के दिघोत निवासी जोगिंदर रविदास के 14 वर्षीय पुत्र बिनय कुमार, धोबी मांझी के 17 वर्षीय पुत्र धनराज कुमार और दयाचंद रविदास के 15 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है गुरुवार कि सुबह सिकंदरा थाना क्षेत्र के दिघौत गांव निवासी विनय कुमार, धनराज कुमार और रामप्रवेश कुमार एक बाइक पर सवार होकर नवादा की ओर जा रहा था। इसी क्रम में नवादा की ओर से सिकंदरा के तरफ आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक में ठोकर मारते हुए फरार हो गया। जिसमें बाइक पर सवार तीनों युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मौत के बाद काफी देर तक तीनों युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना सिकंदरा थाने को दी गई। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शव को उठाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से मना कर दिया। साथ ही अज्ञात स्कॉर्पियो पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग करने लगे। वही सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इधर घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया। तीनों युवक के मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया।
Leave a Reply