Bihar: मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में नाव पलटने पर 10 बच्चे लापता, 18 बच्चों को किया गया रेस्क्यू

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हुआ है,गायघर थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी में बागमती नदी में स्कूली बच्चों से भरी नाव पलट गयी। यह हादसा गुरुवार को मधुरपट्टी घाट के पास हुआ. बताया जा रहा है कि पास के गांव के करीब 32 बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव पर सवार हुए थे। नाव नदी में उतरते ही सभी लोग डूबने लगे। नाविकों और स्थानीय लोगों ने 18 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया है। करीब एक दर्जन बच्चे अब भी लापता हैं। स्थानीय गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हुए हैं।
नदी किनारे स्थित मधुरपट्टी घाट के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी है। लापता बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मधुरपट्टी घाट पर कई बच्चों की मां बेहोश हो गयी हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे स्कूल जाने के लिए रोजाना नाव से बागमती नदी पार करते हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
गायघाट और बेनीबाद ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है. स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने बताया कि नाव पर क्षमता से अधिक बच्चे बैठे थे. इसके चलते जब वह नदी के बीच में पहुंची तो डगमगाने लगी। तभी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. नाविक और उसके सहयोगी ने सबसे पहले कुछ बच्चों को बचाया. इसके बाद स्थानीय लोग भी नदी में कूद पड़े और किसी तरह कुछ बच्चों को बाहर निकाला गया. बाकी बच्चों की तलाश अभी भी जारी है.
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply