Aurangabad Accident: पोखर में डूबने से 5 बच्चों की हुई मौत, पूरे गांव में पसरा मातम

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के सलैया थाना अंतर्गत सोनारचक गांव के एक पोखर में गांव के ही पांच बच्चे की डूबने से मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सभी गांव वाले इकट्ठा हो गए। और सभी बच्चों के शवों को बाहर निकाल गया।
ग्रामीण मनोज कुमार ने बताया कि गांव से 500 मीटर की दूरी पर पहाड़ के समीप जो एक पोखर है। जो जेसीबी मशीन से गड़ा कर छोड़ दिया गया था। पहाड़ के पास कुछ चरवाहा लोग पोखर के पास देखा कि चार-पांच बच्चों के कपड़े बाहर में रखा हुए है। सभी बच्चे वहां से गायब है। जिसके उन लोगों ने गांव को इस हादसे की सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी को निकाल कर कासमा के एक निजी क्लीनिक में लाया। जहां डॉक्टर ने सभी बच्चों को मृत्यु घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। प्रशासन नहीं पहुंचते देख लोगों ने सड़क को जाम किया । परिजनों ने बतलाया कि पांचो बच्चे मिलकर सावन पूर्णिमा के रक्षाबंधन के दिन नहाने गए थे, डूबने से पांचो बच्चों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति और उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
Leave a Reply