बिहार में पीएम मोदी का 4 दिवसीय दौरा, जनसभा को संबोधित करने के लिए 12 रैलियों में होंगे शामिल

Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को बस कुछ ही दिन बाकी है, जिसे लेकर सियासी तापमान बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर अब इस चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी रैली में शामिल होने के लिए बिहार का दौरा करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से लेकर नवंबर के शुरुआती दिनों तक पूरे राज्य में कई रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां न सिर्फ वोटरों पर असर डाल सकती हैं, बल्कि पूरे चुनावी समीकरण को भी बदल सकती है।
कहां होगी पीएम मोदी की रैली?
पीएम की पहली रैली 23 अक्टूबर को तय की गई है। इस दिन वे सासाराम, गया और भागलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इन इलाकों में बीजेपी और एनडीए की मजबूत पकड़ मानी जाती है, लेकिन विपक्ष भी हर सीट पर दम दिखाने की कोशिश कर रहा है। पीएम मोदी की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ेगा और मतदाताओं में नई ऊर्जा देखने को मिलेगी।
इसके बाद 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैलियां आयोजित की जाएगी। दरभंगा-मुजफ्फरपुर मिथिलांचल के दिल माने जाते हैं और पटना तो राजधानी होने के साथ-साथ राजनीति का बड़ा केंद्र है। पीएम मोदी की भाषण केवल जनता से जुड़ने का माध्यम नहीं, बल्कि पूरे बिहार को ये बताने का सशक्त माध्यम होंगे कि बीजेपी इस बार चुनाव में जीत के लिए कमर कस चुकी है।
इन जिलों में पीएम की अंतिम रैली
वहीं अंत में 3 नवंबर को पश्चिमी चम्पारण, अररिया और सहरसा में रैलियां आयोजित की जाएगी। क्षेत्र चुनावी दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं और पीएम मोदी की रैलियां यहां भी भारी संख्या में लोगों को आकर्षित कर सकती हैं। पीएम मोदी की ये रैलियां सिर्फ राजनीतिक सभा नहीं, बल्कि जनता के साथ संवाद का मंच हैं, जिनका प्रभाव शहर से लेकर गांव तक महसूस किया जा सकेगा। इस बार एनडीए को उम्मीद है कि पीएम की लोकप्रियता चुनावी पासा घुमा देगी और सत्ता को मजबूत करेगी।
Leave a Reply