बाहुबली नेता आनंद मोहन ने पीएम मोदी को लेकर दिया विवादित बयान, RSS प्रमुख पर लगाया परिवादवाद का आरोप

आरा: बिहार के आरा में बाहुवली नेता आनंद मोहन ने पीएम मोदी भापजा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही आनंद मोहन ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दे डाला। आरजेडी नेता ने पीएम मोदी की तुलना सुरमा भोपाली से कर दी। साथ ही उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर परिवारवाद पर आरोप लगा दिया।
पीएम मोदी पर कसा तंज
आरा में गुरूवार को एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद आंदन मोहन ने पीएम मोदी को लेकर विवादित देते हुए कहा कि देश में गलत हवा फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 80% वालों को 20% वालों से डर लगता है, हमारे प्रधानमंत्री सुरमा भोपाली हैं फिर भी हम सभी को ही डर लग रहा है? यह कहां तक सही है।
भागवत मान पर कसा तंज
भारत और इंडिया को लेकर आनंद मोहन ने भागवत पर तंज कसते हुए उनकी तुलना ईरानी धर्मगुरु खमैनी से कर दी। साथ ही आरजेडी नेता ने अयोध्या में बन रहे राम जन्मभूमि मंदिर और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति निर्माण के पर भी सवाल खड़ा कर दिया।
भाजपा और संघ से मांगा हिसाब
राम मंदिर निर्माण पर सवाल पूछते हुए उन्होंने बीजेपी और संघ से हिसाब मांगा। उन्होंने पूछा, इतनी भारी मात्रा में जो देश के लोगों ने अपनी आस्था से ईंट और लोहा भेजी थी वो कहां गया। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने चंद्रयान-3 की लैंडिग प्वाइंट का नाम शिवशक्ति रखने पर भी ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि चांद पर शिवशक्ति केन्द्र की क्या जरूरत है जहां शिव का पहले से परमानेंट स्थान मानसरोवर है उस पर कब्जा कीजिए।
Leave a Reply