फिलिस्तीन के समर्थन में आए AMU के छात्र, पोस्टर-बैनरों के साथ किया प्रदर्शन

Israel-Palestine War: इजराइल और फिलिस्तीन आतंकवादी संगठन हमास के बीच आधिकारिक युद्ध छिड़ चुका है। हमास के आतंकवादियों ने शनिवार सुबह इजराइल पर हमले की शुरूआत कर दी। दोनो देशों के इस हमले में 1100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं रविवार को देश में उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नारे लगाकर पैदल मार्च निकाला। जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल का समर्थन किया है तो वहीं दूसरी तरफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अपने हाथों में वी स्टैंड फिलिस्तीन, एएमयू स्टैंड विद फिलिस्तीन जैसे पोस्टर-बैनरों को हाथों में लेकर प्रदर्शन किया। एएमयू के छात्रों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने मीडिया से की बात
वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि जिस तरीके से इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर ज्यादती की जा रही है वो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जब यूक्रेन पर हमला होता है तो देश और दुनिया यूक्रेन के समर्थन में आ जाती है, लेकिन अब फिलिस्तीन पर इस समय संकट है तो किसी भी राजनेता या अन्य समाज का ढिंढोरा पीटने वाले लोग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।
‘आज फिलिस्तीन संकट में’
इन छात्रों ने कहा कि आज फिलिस्तीन संकट में है, लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और एएमयू के समस्त छात्र फिलिस्तीन के साथ खड़े हुए हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं। फिलिस्तीन के लोग आजादी मांग रहे हैं। उन्हें आजादी नहीं दी जा रही है। फिलिस्तीन में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply