लाखों में बिका नमक के एक दाने से भी छोटा बैग, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

AJAB GAJAB: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते ही रहते हैं। ऐसे में बीते कुछ दिनों से एक बहुत छोटे बैग की तस्वीर वायरल हो रही है। ये बैग नमक के दाने से भी छोटा है। इसे देखने के लिए माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ती है। इस बैग को एक ऑक्शन में बेचा गया जहां इस बैग की कीमत इतनी लगाई गई जितने में आप लग्जरी कार खरीद सकते हैं। इस बैग की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगें।
इस तरह बेचा गया बैग
'नमक के एक दाने से भी छोटे' इस बैग को बीते दिन ऑनलाइन नीलामी में 63,000 डॉलर (51.6 लाख रुपये) में बेचा गया। बैग को डिजिटल डिस्प्ले वाले माइक्रोस्कोप के साथ बेचा गया ताकि खरीदार इसे देख सके। क्योंकि, इसका साइज महज 657×222×700 माइक्रोमीटर है। बैग फ्लोरोसेंट पीले-हरे रंग का है। ये इतना छोटा है कि सुई के छेद के अंदर से भी निकल जाएगा। इस महीने की शुरुआत में जब MSCHF ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बैग की तस्वीर पोस्ट की तो इसने ऑनलाइन खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बैग में Louis Vuitton कंपनी का लोगो 'LV' बना हुआ है।बैग के बिक्री की मेजबानी अमेरिकी संगीतकार फैरेल विलियम्स द्वारा स्थापित एक ऑनलाइन नीलामी घर जूपिटर द्वारा की गई थी। हालांकि, विलियम्स वर्तमान में Louis Vuitton के मेन्सवियर के क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं।
इस डिजाइन पर है आधारित
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, मानव आंखों से बमुश्किल दिखाई देने वाला ये बैग लुई वुइटनडिजाइन पर आधारित है। हालांकि, इसे न्यूयॉर्क कला समूह MSCHF ने बनाया है। MSCHF अपनी विचित्र नीलामियों के लिए जाना जाता है। वहीं इस बैग की तस्वीर देखने के बाद यूजर्स पूछ रहे हैं कि आखिर इस बैग को किस काम में यूज किया जाएगा।
Leave a Reply