Yulu Wynn: न चाभी की जरुरत न DL की Yulu Wynn ने लॉन्च किया E-स्कूटर, जानें सभी फीचर्स

Yulu Wynn: इंडिया के बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियो की मांग बढ़ती जा रही है। इन दिनों लोग दो-पहिया वाहनों ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। भारत की इन्ही जरूरतों को देखते हुए,Yuluने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। आज हम आपको इस स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको चालू करने के लिए न तो चाबी की आवश्यकता होगी न ही तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस का आवश्यकता होगी।
Yulu Wynn स्कूटर
हम आपको बताने जा रहे हैं Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर की, जिसका मूल्य मात्र 55,555 रुपये है। आप इसको कपंनी की वेबसाइट से मात्र 999 रुपये में बुक कर सकते हैं। इस स्कूटर का डिजाइन कॉम्पैक्ट है, कंपनी ने इसे युवाओं को देखते हुए बनाया है। साथ ही इसको चलाने के लिए न तो आपको हेलमेट की आवश्यकता होगी न ही ड्राइविंग लाइसेंस की।
एक चार्ज में मिलेगी इतनी रेंज
कंपनी ने इसमें 15 वोल्ट का 19।3Ah के साथ बैटरी पैक दिया है। जो केवल एक बार चार्ज करने पर 68 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है। लेकिन अगर आप इसको शहर में ड्राइव करेगे तो यहा मात्र 61 किलोमीटर तक ही चलेगी। इसकी अधिकतम स्पीड 24।9 किलोमीटर प्रति घंटा है। जबकि इसकी बैटरी को निकालने में सिर्फ 1 मिनट का समय लगेगा।
टॉप स्पीड
नई मिरेकल GR और DeX इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल्स को एक ही प्लेटफॉर्म और अंडरपिनिंग्स पर बनाया गया है। इनमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।इसके दोनों व्हील्स पर ड्रम ब्रेक दिया गया है। नई युलु ई-बाइक में 25 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है।
युलु ऐप
इस ई-बाइकको ढूंढने और इस्तेमाल करने के लिए लोग युलु ऐप का उपयोग भी कर सकते है।युलु ने बताया कि युलु ऐप का उपयोग आप अपने पास के युलु व्हीकल का पता लगा सकते हैं, और इसे अनलॉक करने के लिए आपको बाइक पैनल पर क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा पड़ेगा। साथ ही राइड को समाप्त करने के लिए ग्राहक को बाइक पार्क और लॉक करने के लिए युलु जोन में पहुंचना होगा और ऐप पर 'एंड' पर टैप करना होगा।
Leave a Reply