ब्रिटेन के लिवरपूल की सड़कों पर हाहाकार, फुटबॉल परेड में कार ने मचाया कोहराम; कुचले दर्जनों लोग
Liverpool Accident: ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में 26मई को एक बहुत बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, लिवरपूल फुटबॉल क्लब की प्रीमियर लीग जीत के बाद आयोजित विक्ट्री परेड के दौरान शहर के वाटर स्ट्रीट इलाके में एक बेकाबू कार भीड़ में घुस गई। जिसने कई लोगों को कुचल डाला। सूत्रों की मानें तो इस हादसे में लगभग 27लोग घायल हो गए।
कहां-कैसे हुआ ये हादसा?
बता दें, लिवरपूल फुटबॉल क्लब ने प्रीमियर लीग 2024-25का खिताब जीता था। जिसे सेलिब्रेट करने के लिए शहर में एक ओपन-टॉप बस परेड का आयोजन किया गया था। इस परेड में लगभग 8से 10लाख लोग शामिल होने के लिए सड़कों पर उतरे थे। परेड के समापन के बाद शाम करीब 6बजे, वाटर स्ट्रीट पर एक गहरे रंग की मिनीवैन कार अचानक भीड़ में घुस गई और कई लोगों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ी।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार तेज रफ्तार से आई और कई लोगों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ी। कुछ लोगों ने कार को रोकने की कोशिश की। इस दौरान कार के पिछले शीशे तोड़े गए। बावजूद इसके चालक ने कार की रफ्तार और तेज करते हुए आगे बढ़ गया। जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गए। इस हादसे में 27लोगों अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिनमें से एक बच्चे और एक वयस्क की हालत गंभीर है। 20अन्य लोगों का मौके पर ही इलाज किया गया, जिन्हें मामूली चोटें आई थीं।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
वहीं, पुलिस ने इस मामले में 53वर्षीय एक ब्रिटिश व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जो लिवरपूल क्षेत्र का निवासी है और वही कार चला रहा था। मर्सीसाइड पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा 'हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे इस घटना की परिस्थितियों के बारे में अटकलें न लगाएं। हम पुष्टि करते हैं कि गिरफ्तार व्यक्ति 53साल का ब्रिटिश पुरुष है।'
पुलिस ने अपने बयान में कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा क्यों हुआ? साथ ही, पुलिस ने लोगों से कहा है कि कोई भी जानकारी सीधे पुलिस को जल्द-से-जल्द दें।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जताया दुख
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस घटना को भयावह करार दिया। साथ ही, उन्होंने घायलों और प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की। गृह सचिव यवेट कूपर और लिवरपूल सिटी काउंसिल के नेता लियाम रॉबिन्सन ने भी इस घटना पर दुख जताया। लिवरपूल फुटबॉल क्लब ने एक बयान जारी कर कहा 'हम मर्सी साइड पुलिस के साथ संपर्क में हैं और इस गंभीर घटना से प्रभावित लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply