World Cup 2023: जीत के साथ पाकिस्तान को चमत्कार की जरूरत, फिर भिड़ सकते भारत और पाकिस्तान; जानें कैसे
World Cup 2023: विश्व कप में आज पाकिस्तान अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के साथ खेलेगी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज का मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि इस मुकाबले में पाकिस्तान को जीत नहीं बल्कि बड़े अतंर से मैच को अपने नाम करना होगा। तभी पाकिस्तान को टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
सेमीफाइनल में भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले ही पहुंच चुकी है। वहीं अंक तालिका में पाकिस्तान ने अब तक अपने आठ मुकाबलों में चार जीत और चार में हार मिली है। अभी पाकिस्तान की टीम 8 अंक के साथ पाचवें स्थान पर मौजूद है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने 5 मैच में जीत दर्ज कर 4 स्थान पर मौजूद है। अगर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से मुकाबला जीत लेती है। तो वह सेमीफाइनल में नहीं एंट्री नहीं ले पाएंगी। क्योंकि न्यूजीलैंड का रन नेट भी पाकिस्तान से बेहतर है। इसीलिए पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी।
फिर भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान
अगर पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले को जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेती है। तो एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी। भारत पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है। टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पकर मौजूद है। अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो वह चौथे स्थान पर मौजूद होगी। जिसके बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आप सभी देखने को मिल सकता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply