Abundance in Millets: PM मोदी का लिखा गाना ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट, इस दिन होगा रिलीज
Pm modi song: मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार की ओर से लगातार कोशिशें की जा रही हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि पीएम मोदी के साथ मिलकर लिखा गया गाना ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुआ है। यह जानकारी खुद अधिकारियों ने दी है।
'एबंडेंस इन मिलेट्स' का ग्रैमी अवॉर्ड में नामांकित
अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुंबई में जन्मी गायिका-गीतकार फाल्गुनी शाह और उनके पति और गायक गौरव शाह द्वारा प्रस्तुत गीत 'एबंडेंस इन मिलेट्स' को ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया है। फाल्गुनी शाह को उनके स्टेज नाम फालू से जाना जाता है। ग्रैमी पुरस्कारों की दौड़ में अन्य नामांकितों में 'शैडो फोर्सेस' के लिए अरुज आफताब, विजय अय्यर और शहजाद इस्माइली, 'अलोन' के लिए बर्ना बॉय और 'फील' के लिए डेविडो शामिल हैं।
इस साल की शुरुआत में गाने होगा रिलीज
दरअसल भारत की ओर से एक प्रस्ताव लाया गया था। जिसका एफएओ के शासी निकाय के सदस्यों और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में समर्थन किया गया था। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के सहयोग से लिखा गया गाना 'एबंडेंस इन मिलेट्स' को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस साल की शुरुआत में गाना रिलीज किया जा सकता है। इसको लेकर फाल्गुनी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे और मेरे पति गौरव शाह के साथ एक गाना लिखा है।
पीएम मोदी के सहयोग से लिखा गाना
इस गाने को भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर लिखा था। आपको बता दें कि 'बाजरा में प्रचुरता' गाने में प्रधानमंत्री के भाषण के कुछ अंश हैं और इसमें बाजरा के फायदे बताए गए हैं। यह म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि वर्ष 2023 को "अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष" का नाम दिया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply