Today Weather Update: उत्तर भारत में फिर दस्तक देंगे आंधी-तूफान और बारिश, जानें कौन-से राज्य होंगे प्रभावित

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर मौजम का मिजाज बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, एक मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय के पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ मैदान इलाकों में अपना असर दिखा सकता है। जिसके बाद 18 से लेकर 20 अप्रैल तक बारिश होने का अनुमान जताया गया है। साथ ही बारिश, बिजली और तेज हवाओं का अनुमान भी लगाया है।
बारिश से पहले दिल्ली वालों को प्रचंड गर्मीका समाना करना पड़ रहा है। दिल्ली में एक बार फिर तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में बुधवार और वीरवार को तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। इन दिनों गर्मी का असर दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। राजस्थान-गुजरात समेत हरियाणा और पंजाब के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के बाद 18 से 20 अप्रैल तक दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में आंधी-तूफान और बिजली गिरने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा में 50 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। अगले एक-दो दिनों में ओडिशा समेत पूर्वी भारत के राज्यों और साथ ही साथ उत्तर पूर्वी राज्यों में भी जबरदस्त बारिश का अनुमान है।
इन राज्यों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, लक्षद्वीप, और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
Leave a Reply