कांग्रेस में टिकट ना मिलने पर बगावत पर उतरे नेता, तो कलनाथ ने दिया सुझाव, बोले- आप लोग उनके कपड़े फाड़िए

Congress: विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों की तैयारी जोरो-शोरों पर है। इस बीच कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें 39 नेताओं के नाम शामिल थे। लेकिन अब कांग्रेस के नेताओं ने अपनी पार्टी के खिलाफ आवाज उठा ली है। इतना ही नहीं वह अपनी पार्टी का जमकर विरोध भी कर रहे है। हालांकि इसके लिए पार्टी के वरिष्ट नेता मामले को शांत करने की कोशिश में लगे है।
टिकट ना मिलने पर बगावत पर उतरे नेता!
दरअसल बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट नहीं दिया गया। जिसके बाद उन्होंने पार्टी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी। हालांकि कलनाथ ने नेताओं से मुलाकात की और पार्टी के फैसले का विरोध जताया। वहीं कमलनाथ ने कांग्रेस नेता को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि हम दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के पास जाएंगे और उनके कपड़े फाड़िएगे।
कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमालनाथ ने कहा कि यहां आप गदर मत कीजिए। हम दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के पास जाएंगे और उनके कपड़े फाड़िए। हालांकि बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए..अरे कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गए। खैर आप भी कर ही क्या सकते है जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई है।
बीजेपी ले रही जमकर मजा
भोपाल के पूर्व सीएम कमलनाथ का इस बयानों वालों एक वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह ये सब बाते बोल रहे है। इसको लेकर बीजेपी खुब मजाक उड़ा रही है और कह रहे है कि दिग्विजय सिंह और आपके सुपुत्र को पीड़ा तो जरूर होगी और बदला भी तगड़ा लेंगे। अब देखना ये होगा कि कपड़े कैन किसके फाड़ेगा।
उधर बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक्स पर तंज कसा। और लिखा कि आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए....यह है कपटनाथ किसके साथ कपट कर दें कुछ नहीं पता। कांग्रेस ऐसे ही कपटी पार्टी नहीं कहलाती। हालांकि इस पर दिग्विजय सिंह की भी सफाई सामने आई है जिसमें उन्होंने एक्स पर लिखा कि जब परिवाल बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते है। समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें। ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते है जो मन और मेहनत का मेल रखते है।
Leave a Reply