UP News: रोशनी के त्योहार से पहले छाया अंधेरा, फतेहपुर में जल उठी पटाखा मंडी; आग लगने से 70 दुकानें राख

Fatehpur Crackers Market Fire:उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में दिवाली से ठीक पहले एक बड़ी दुर्घटना घटी है। जिले की पटाखा-मंडी में लगी आग ने कम-से-कम 70 दुकानों को राख कर दिया है। कई घंटे तक पटाखों के फूटने की आवाज़ सुनाई देती रही। जिस वजह से आग पर काबू पाना आसान नहीं रहा। बताया जा रहा है कि किसी के सिगरेट पीने के दौरान चिंगारी से एक दुकान में लग गई और देखते ही देखते पूरी पटाखा मंडी जलकर तबाह हो गई।
कहां-कैसे लगी आग?
जानकारी के अनुसार, यह आग आज़ 19 अक्टूबर की दोपहर में उस समय भड़क उठी जब एक अस्थायी पटाखा मार्केट में अचानक शोर हुई। आग इतनी तेज थी कि वहाँ लगे सैकड़ों पटाखे एक-के-बाद-एक फूटते रहे। ये धमाके पुलिस-प्रशासन और आस-पास के लोगों को भी सुनाई दिए। इस घटना में लगभग 70 दुकानें पूरी तरह जल गईं। साथ ही कई बाइक-वाहन भी आग की चपेट में आए। इस मामले में हादसे का कारण भी अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है।
बता दें, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर भेजी गई थीं। इस मामले में एसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आग किस वजह से लगी, इसका भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Leave a Reply