IPL 2025 में ईशान किशन का तूफान, महज 45 गेंदों में ठोका पहला शतक
Ishan Kishan Century: नई टीम मिलते ही ईशान किशन के तेवर भी बदल गए। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान ने आईपीएल 2025में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दमदार वापसी की। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने सिर्फ 45गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया। 19वें ओवर में दो रन लेकर उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक पूरा किया। इस पारी से उन्होंने साबित कर दिया कि उनकी आक्रामक बल्लेबाजी अब भी बरकरार है।
मुंबई से हैदराबाद का सफर, 11.25 करोड़ की बड़ी बोली
मुंबई इंडियंस के लिए बीते कुछ सीजन ईशान के लिए खास नहीं रहे थे। इसी कारण फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें रिलीज़ कर दिया। इसके बाद मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर भरोसा दिखाया और 11.25करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें टीम में शामिल किया। फैंस इस बात को लेकर उत्सुक थे कि वह नई टीम में कैसा प्रदर्शन करेंगे। खासकर तब जब टीम में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज पहले से मौजूद थे। ईशान ने पहले ही मैच में शानदार पारी खेलकर सभी को जवाब दे दिया कि वह बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी हैं।
आईपीएल में पहला शतक, 45गेंदों में रचा इतिहास
23मार्च को हुए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहले तीन ओवरों में 45रन बना दिए। चौथे ओवर में अभिषेक के आउट होने के बाद ईशान क्रीज पर आए। उन्होंने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी। सिर्फ 25गेंदों में उन्होंने अर्धशतक पूरा किया और अगली 20गेंदों में ही अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोक दिया।
आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
ईशान किशन ने 19वें ओवर में लगातार दो छक्के मारे और फिर आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 47गेंदों में नाबाद 106रन बनाए। इस पारी में 11चौके और 6छक्के शामिल थे। उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 20ओवर में 6विकेट खोकर 286रन बनाए। यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा, हालांकि टीम अपने ही बनाए 287रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply