जुगाड़ की इंजीनियरिंग, बाइक के इंजन से तैयार की जीप, खासियत जानकर आप हो जाएंगे हैरान
सिरोही: राजस्थान के सिरोही जिलेमें प्रकाश सोलंकी ने घर पर कबाड़ हो चुकी बाइक के इंजन से जीप बनाने का कमाल कर दिखाया। परिवार ने कबाड़ हो चुकी बाइक बेचने के लिए निकाली तो प्रकाश ने मना कर दिया। उसने बाइक का इंजन निकाला और कुछ अलग करने की ठान ली।
प्रकाश सोलंकी को आइडिया आया कि बाइक के इंजन से कुछ अलग कर जीप बनाई जाए।जिसके बाद उन्होंने एक महीने में जीप बना दी। जीप बनाने के लिए 2लाख रुपए का खर्चा आया। प्रकाश सोलंकी ने बताया कि बाइक का इंजन डालकर खुद मॉडल तैयार किया है। ये सेल्फ स्टार्ट, ऑटोमेटिक पांच गेयर, लाइट, इंडिकेटर, कीक स्टार्ट, चार वीआईपी सीट समेत तमाम सुविधाएं हैं। यह जीप प्रकाश सोलंकी ने स्व प्रेरणा से तैयार की है। जीप में न केवल चेसिस
40से ज्यादा की एवरेज
जीप तैयार करने में एक महीने का समय लगा। फिलहाल एक ही जीप तैयार की है। खासियत यह है कि ये 40का ऐवरेज देती है। इस जीप में चारों व्हील एक्टिवा के है। वह इस जीप से पिंडवाड़ा, झाड़ोली आदि गांवों का सफर कर चुके हैं। जीप तैयार करने के बाद गांवों से लोग इसे देखने आते हैं। जीप की खासियत देखकर सेल्फी लेने से नहीं रहते।
गाड़ी का पूरा ढांचा, बॉडी, इग्नीशन सीटें और लाइट्स सब कुछ उपलब्ध है। साथ ही सड़क पर दौड़ रही है। प्रकाश सोलंकी 9 साल तक पिंडवाड़ा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी में बतौर इलेक्ट्रिशियन सेवाएं दे चुके हैं। अब घर पर भी इस तरह के हस्तनिर्मित कार्य कर रहें हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply