डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे प्रेम चंद बैरवा, सुबह पूजा करने के लिए मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे

RAJASTHAN CM Oath Ceremony: 3 दिसंबर को चार राज्यों मे हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे। जिसमें से तीन राज्यों में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई। हालांकि सीएम बनने में भाजपा ने थोड़ा समय लिया और लगातार तीन दिनों में तीनों राज्यों के सीएम के नाम का ऐलान किया। सबसे पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सीएम पद की कुर्सी विष्णुदेव साय को सौंपी। लेकिन शपथ ग्रहण करने से पहले प्रेम चंद बैरवा ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा की।
शपथ ग्रहण से पहले प्रेम चंद बैरवा ने गणेश मंदिर में की पूजा
राजस्थान के मनोनीत उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा की। इस दौरान राजस्थान के मनोनीत उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा, "मुझे न तो कभी टिकट की उम्मीद थी और न ही इस पद की। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस के शासन में राजस्थान पिछड़ गया है। चुनाव से पहले इन लोगों ने जनता में जो रेवड़ियां बांटी, वे जनता समझ गई है। उन्होंने राजस्थान के लोगों को धोखा दिया है।
सीएम समेत दोनों डिप्टी सीएम लेंगे शपथ
बता दें कि 3 दिसंबर को चार राज्यों मे हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे। जिसमें से तीन राज्यों में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई। हालांकि सीएम बनने में भाजपा ने थोड़ा समय लिया और लगातार तीन दिनों में तीनों राज्यों के सीएम के नाम का ऐलान किया। सबसे पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सीएम पद की कुर्सी विष्णुदेव साय को सौंपी। जिसमें दो डिप्टी सीएम का भी ऐलान किया।
Leave a Reply