PM MODI NEWS: चित्तौड़गढ़ में पीएम मोदी ने 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया अनावरण, कहा- राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है
PM MODI NEWS: राजस्थानके चित्तौड़गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की।इसके बाद उन्होंने 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का अनावरण किया। साथ ही एक जनसभा को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने रोड़-शो कर लोगों का अभिवादक भी किया।
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे प्रेरणास्रोत बापू(महात्मा गांधी) और लाल बहादूर शास्त्री की जयंती है। कल 1 अक्टूबर को राजस्थान सहित पूरे देश ने स्वच्छता को लेकर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम किया। उन्होंने कहा कि बापू स्वच्छता, स्वावलंबन और सर्वस्पर्शी विकास के बहुत आग्रही थे। बीते 9 वर्षों में बापू के इन्हीं मूल्यों को देश ने बहुत अधिक विस्तार दिया है।
उद्योगों का विस्तार होगा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज चित्तौड़गढ़ में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। गैस आधारित अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत करने के लिए देश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने का अभियान चल रहा है। इससे उद्योगों का विस्तार होगा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा किराजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। हमनें राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाइवे और रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस किया है।"
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply