Michong Cyclone: कई ट्रेनें रद्द...हेल्पलाइन नंबर जारी, मिंचौंग तूफान से निपटने के लेकर केंद्र सरकार की तैयारी पूरी
Railway Alert Regarding Michong Cyclone: बंगाल की खाड़ी में एक नया तूफान खतरे के साथ आगे बढ़ रहा है। इस तूफान को मिंचौंग का नाम दिया गया है। वहीं मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। इतना ही नहीं ये तूफान कितना खतरनाक है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि पीएम मोदी ने इसको लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की है।
खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार की तैयारी पूरी
बता दें कि इस तूफान के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद तमाम अधिकारियो के साथ बैठक करते रहे। इन सबके बीच रेल मंत्रालय की ओर से कई पहल की गई है। इसमें सबसे पहले हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है।
अधिकारियों ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दरअसल चक्रवात मिचौंग के लिए संकट प्रबंधन कक्ष खोला है। यात्रियों की सुविधा के लिए कोई भी जानकारी या सहायता प्रदान करने के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते है। इस नंबर 24 घंटे सुविधा उपलब्ध रहेंगी। इतना ही नहीं जिन इलाकों में चक्रवात मिचौंग का सबसे अधिक प्रभाव हो सकता है उन्हें चिन्हित कर लिया गया है।
संवेदनशील स्थानों की निरंतर निगरानी और ट्रैक के निर्देश
वहां रेलवे की ओर से गश्ती दल और चौकीदारों को तैनात करके संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ा दी गई है।ईसीओआर ने चक्रवात मिचौंग से प्रभावित होने पर ट्रेन यातायात और रेलवे ट्रैक की शीघ्र बहाली की योजना बनाई है। साथ ही अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों की निरंतर निगरानी और ट्रैक, सिग्नलिंग प्रणाली और ओएचई इंस्टॉलेशन आदि की त्वरित बहाली के लिए संसाधनों को शीघ्र जुटाने के साथ सतर्क रहने की सलाह दी है।
इन नम्बर पर मिल सकती है जानकारी
हेल्पलाइन नंबर: 0674 – 2301525, 2301626, 2303060
ये ट्रेनें रद्द
ट्रेन नंबर 17482तिरूपति-बिलासपुर एक्सप्रेस 3दिसंबर को तिरूपति से रद्द रहेंगी। वहीं रेल नंबर 17481बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस 5दिसंबर को बिलासपुर से रद्द रहेंगी। 17480तिरूपति-पुरी एक्सप्रेस चार दिसंबर को तिरूपति से नहीं चलेगी। 17479पुरी-तिरुपति एक्सप्रेस दिनांक 6दिसंबर को पुरी से रद्द की गई है। 12509बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस 6और 7दिसंबर को बेंगलुरु से नही चलेगी। 18190 एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस 6दिसंबर को एर्नाकुलम से रद्द की गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply