तान्या मित्तल के खिलाफ FIR की मांग, जानें क्या है वजह
Bigg Boss Fame Tanya Mittal: बिग बॉस 19 से फेमस हुई तान्या मित्तल एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं। इसकी वजह उनका एक वायरल वीडियो है, जिसमें वे पोटाश (कार्बाइड) गन चलाती हुई दिखाई दे रही हैं। ग्वालियर के रहने वाले शिशुपाल सिंह कंषाना ने इस वीडियो की शिकायत ASP अनु बेनीवाल से की है। शिकायत सीएम और कलेक्टर के आदेशों का हवाला देते हुए FIR की मांग की।
कई लोगों गई आंखों की रोशनी
दरअसल, ग्वालियर कलेक्टर ने धारा 163 के तहत पोटाश गन पर प्रतिबंध लगाया है, क्योंकि इनके इस्तेमाल से प्रदेश में 200 से ज्यादा लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। वीडियो सामने आने के बाद एएसपी अनु बेनीवाल ने कहा है कि साइबर टीम को जांच के निर्देश दिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
आदेशों का किया जिक्र
शिशुपाल सिंह कंषाना ने एएसपी अनु बेनीवाल को इस वीडियो की शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश और कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा जारी आदेशों का जिक्र करते हुए FIR की मांग की। वायरल वीडियो में तान्या मित्तल को पोटाश यानी कार्बाइड गन चलाते हुए नजर आ रही हैं। ये वही गन है जिसके इस्तेमाल पर ग्वालियर कलेक्टर ने धारा 163 के तहत पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इन गनों की बिक्री, खरीद और प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई।
एएसपी अनु बेनीवाल ने ये भी कहा शिकायत की जांच के लिए साइबर टीम को निर्देश दे दिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि तान्या मित्तल इस समय बिग बॉस 19 में नजर आ रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वजह से लोग सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply