पंचायती राज परिषद के प्रतिनिधियों को पीएम मोदी ने दिया जीत मंत्र, विपक्ष पर किया करारा प्रहार

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे भाजपा के पंचायती राज परिषद कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा, "हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया। विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए। सच तो यह है कि वे अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर गए थे।
पीएम मोदी ने कहा कि क्योंकि लाखों कार्यकर्ता दिन-रात किसी पद की अपेक्षा के बिना मां भारती की जय-जयकार करने के लिए पूरी शक्ति से जुटे हैं, परिवार के परिवार जुटे हैं।इतने त्यागी कार्यकर्ताओं के दर्शन से ही एक नई ऊर्जा और प्रेरणा मिल जाती है। उन्होंने कहा कि आज की इस बैठक से कुछ दिन पहले हरियाणा में स्थानीय स्वराज के प्रतिनिधियों से बातचीत करने का मुझे अवसर मिला था।आज आप सभी प्रतिनिधि पश्चिम बंगाल में जुटे हैं।हकीकत तो ये है कि जब मैं पार्टी के कार्यक्रम में आता हूं, कार्यकर्ताओं से मिलता हूं, तो मुझे हमेशा एक नई प्रेरणा और नया उत्साह मिलता है।
गरीब भाई-बहनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएण मोदी ने कहा कि आज के परिदृश्य में पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ता मां भारती के लिए, पश्चिम बंगाल के उज्ज्वल भविष्य के लिए, वहां के गरीब भाई-बहनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, साधना कर रहे हैं। अपने आपको तिल-तिल जलाकर हमारे ये कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल के पुराने वैभव को वापस लाने के लिए काम कर रहे हैं।
TMC पर साधा निशाना
टीएमसी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में वहां पंचायत चुनाव हुए हैं। इन चुनावों में TMC ने कैसा खूनी खेल खेला, ये भी देश ने देखा है। उन्होंने कहा कि TMC के टोलाबाजों की फौज वोटिंग में ठप्पेबाजी की फौज बन जाती है। सारे गुंडों को कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है कि कितने पोलिंग बूथ को कौन कैप्चर करेगा।
Leave a Reply