Parliament Special Session: केंद्र ने 18 से 22 सितंबर के बीच बुलाया संसद का विशेष सत्र, 10 बिल होंगे पेश

Parliament Special Session: केंद्र सरकार ने एक हैरान कर देने वाला फैसला लिया है। जिसके तहत संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। ये विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा।इस सत्र के दौरान 5 बैठकें होनी हैं। जिसमें 10 से ज्यादा बिल पेश किए जाएंगे। इस सत्र की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर दी।
प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) आगामी 18 से 22 सितंबर के दौरान होगा, जिसमें 5 बैठकें होंगी। अमृत काल के समय में होने वाले इस सत्र में संसद में सार्थक चर्चा और बहस होने को लेकर आशान्वित हूं। गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 20जुलाई से 11अगस्त तक चला था। इस दौरान मणिपुर हिंसा को लेकर दोनों ही सदनों में जमकर हंगामा हुआ था। विपक्षी दलों ने मणिपुर के मुद्दे पर सदन में चर्चा और पीएम मोदी के बयान की मांग करते हुए जोरदार हंगामा किया था।
राज्यसभा सांसद ने दी प्रतिक्रिया
वहीं राज्यसभा सांसद और शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने विशेष बैठक की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह "दुर्भाग्यपूर्ण" है कि सत्र "भारत के सबसे महत्वपूर्ण त्योहार गणेश चतुर्थी के दौरान बुलाया गया"। उन्होंने कहा कि विशेष बैठक का आह्वान "हिंदू भावनाओं के खिलाफ है"।
अधीर रंजन चौधरी ने भी बोला हमला
वहींलोकसभा में नेता कांग्रेस अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मन मर्जी से ये लोग संसद चला रहे हैं। ऐसी क्या इमरजेंसी है, क्योंकि शीतकालीन सत्र तो होना है। उन्होंने कहा, ''पता नहीं सरकार की क्या मंशा है। हो सकता है कि पीएम मोदी की कोई नई सोच होगी। पुरानी इमारत से नई इमारत में जाना। पूजा पाठ करना। वगैरह-वगैरह...कोई धमाकेदार कुछ करना। अपना अलग-अलग सोच हो सकता है, लेकिन अजीब लगता है।''
Leave a Reply