पाकिस्तान कर रहा न्यूक्लियर टेस्ट, ट्रंप ने किया इंटरव्यू में बड़ा खुलासा
Pakistan Nuclear Test: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया है कि उत्तर कोरिया भी परमाणु परीक्षण कर रहा है। ट्रंप ने कहा कि हम भी परीक्षण करेंगे, क्योंकि दूसरे देश परमाणु परीक्षण करते हैं।
इंटरव्यू में किया खुलासा
ट्रंप ने एक इंटरव्यू में जानकारी देते हुए बताया कि दुनिया के कई देश परमाणु बम की टेस्टिंग कर रहे हैं। लेकिन वे इसके बारे में बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि रूस और चीन परीक्षण कर रहे हैं, लेकिन वे इस बारे में बात नहीं करते। हम एक खुला समाज हैं, हम अलग हैं। हम इस बारे में बात करते हैं, हमें इस बारे में बात करनी ही होगी, क्योंकि आप लोग कल को रिपोर्ट कर देंगे। उनके पास ऐसे पत्रकार नहीं हैं जो इस बारे में खुल कर बात कर सकें।
कई देश कर रहे परमाणु परीक्षण
ट्रंप ने आगे कहा कि अब अमेरिका भी न्यूक्लियर टेस्ट करेगा। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि उत्तर कोरिया और पाकिस्तान भी परमाणु बम का परीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम परीक्षण करेंगे, क्योंकि वे परीक्षण करते हैं और दूसरे भी परीक्षण करते हैं और निश्चित रूप से उत्तर कोरिया परीक्षण कर रहा है। पाकिस्तान भी परमाणु परीक्षण कर रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply