ट्रेन टिकट की किल्लत...आसमान को छूता हुआ फ्लाइट का किराया, अब दिवाली-छठ पर कैसे जाएं घर?

Diwali-Chhath Train Booking: दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के करीब आने के साथ ही लाखों लोग अपने घरों की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन इस बार ट्रेन टिकट की उपलब्धता एक बड़ी समस्या बन गई है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और अन्य पूर्वी राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो रहा है, जबकि वेटिंग लिस्ट सैकड़ों में पहुंच चुकी है। यात्रियों की शिकायत है कि टिकट बुकिंग शुरू होते ही सिस्टम क्रैश हो जाता है या तत्काल टिकट मिनटों में बिक जाते हैं। वहीं, बस या फ्लाइट जैसे वैकल्पिक विकल्पों के किराए इतने ऊंचे हैं कि आम आदमी के लिए घर पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है। आइए, ताजा जानकारी के आधार पर इस स्थिति का विश्लेषण करें।
स्पेशल ट्रेनें भी नहीं दे रहीं राहत
भारतीय रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर विशेष इंतजाम किए हैं, लेकिन मांग इतनी ज्यादा है कि ये पर्याप्त साबित नहीं हो रहे। रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए 763पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, जो कुल 10,782ट्रिप्स करेंगी। ये ट्रेनें मुख्य रूप से दिल्ली, मुंबई, गुजरात से यूपी-बिहार की ओर जा रही हैं, लेकिन ज्यादातर में वेटिंग लिस्ट 200-300से ऊपर है।
यात्रियों की परेशानी बढ़ाने वाली एक और बात है ट्रेनों का केंसिल होना। कुछ मामलों में कंफर्म टिकट वाली ट्रेनें भी कैंसल हो रही हैं, जिससे आखिरी वक्त में हड़कंप मच जाता है। सोशल मीडिया पर कई लोग अपनी कहानियां साझा कर रहे हैं। वे बताते है कि ट्रेन कैंसल होने पर उन्हें महंगी फ्लाइट लेनी पड़ी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे पटाखे, ज्वलनशील पदार्थ या बड़े सामान न ले जाएं, ताकि सफर सुरक्षित रहे। इसके अलावा कंफर्म टिकटों में डेट चेंज की सुविधा दी गई है, बिना अतिरिक्त चार्ज के, जो कुछ राहत दे सकती है।
Leave a Reply