मेक्सिको में दर्दनाक हादसा, बच्चों समेत 18 लोगों की मौत, कई घायल
Mexico Bus Accident: मेक्सिको शहर में एक दर्दनाक सड़क हो गया है। जहां सवारी से भरी एक पलट गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है। हादसा ओक्साका और प्यूब्ला को जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुआ है।
मैक्सिकों में दर्दनाक हादसा
जानकारी के अनुसार, टेपेलमेम शहर में हैती प्रवासियों को ले जा रही बस पलट गई। जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिला और बच्चे भी शामिल है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को अस्पताल में भिजवा दिए है। इस हादसे में 29 लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि इस बस में कुल 55 लोग सवार थे।
18 लोगों की हादसे में मौत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस हैती प्रवासियों को ले जा रही थी कि अचानक वह पलट गई और सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन इनमें से 18 लोगों की मौत हो गई है। सभी के परिजनों को सूचना दे दी है। मैक्सिकन अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने 189,000 से अधिक प्रवासियों को हिरासत में लिया, जबकि अमेरिकी सीमा गश्ती दल ने अक्टूबर 2022 और अगस्त 2023 के बीच 1.8 मिलियन प्रवासियों के सीमा पार करने की सूचना दी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply