जमीनी विवाद में खूनी खेल, दो सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
Up Crime: यूपी के देवरिया कांड के बारे में तो आप लोगों को पता होगा। जिसमें एक पूरे परिवार को खत्म कर दिया था। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जो यूपी के कानपुर से है। जिसमें एक जमीनी विवाद के चक्कर नें दो सगे भाईयों की हत्या कर दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिए।
जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात में जमीनी विवाद में दो सगे भाईयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इसके अलावा एक महिला और नाबालिग भी गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर एएसपी और एसपी पहुंचे और शवों को अस्पताल में भिजवा दिए है।
जमीनी विवाद में सगे भाई की मौत
पुलिस ने बताया कि डबर मर्डर के आरोपी मोहनलाल शुक्ला के बुजुर्ग गांव के कई लोगों को करीब 12 बिस्वा जमीन बेंच गए थे। उसमें सभी लोग अपने हिसाब से मकान बनाकर रह रहे है। लेकिन वो जमीन पांच साल पहले गांव के रामबीर शर्मा व सतनारायण को करीब 15 हजार रुपये में बेंच दी। शुरू से आखिरी तक जमीन की बिक्री सिर्फ मौखिक रूप से होती रही।
दो पक्षों के बीच लेनदेन का मामला बना हत्या का कारण
गांव के बुजुर्ग लोगों के बीच से रुपये का लेनदेन होने के बाद आपसी सहमती से कब्जा दे दिया गया लेकिन जमीन अभी भी मोहन शुक्ला के बाबा के नाम है। इस मामले में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ती ने बताया की दो पक्षों में जमीन पर लोडर खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ विवाद में 6 लोग घायल हो गए थे।इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। घटना का मुख्य आरोपी मोहन शुक्ला, अंजनी शुक्ला, प्रिया शुक्ला समेत आठ लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply