'मुंबई गया तो गिरफ्तारी पक्की, जान को भी खतरा...', कुणाल कामरा ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका
Kunal Kamra Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में हुए विवाद के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, "अगर मैं मुंबई गया तो पुलिस मुझे गिरफ्तार कर लेगी। साथ ही, शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं से मेरी जान को खतरा है।"
इसी वजह से कामरा ने मद्रास हाई कोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। अदालत ने उनकी याचिका पर दोपहर में सुनवाई के लिए सहमति दी है।
क्या है पूरा मामला?
कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पैरोडी वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था। वीडियो में बॉलीवुड फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक गाने का इस्तेमाल किया गया था।
इस वीडियो के वायरल होते ही शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ता नाराज हो गए। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित स्टूडियो और होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की। इस मामले में MIDC पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। शिकायत शिंदे सेना के विधायक मुराजी पटेल ने दर्ज कराई थी।
शिवसेना नेताओं की प्रतिक्रिया
इस विवाद पर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "एकनाथ शिंदे जी का मजाक उड़ाना गलत है। उन्होंने ऑटो चालक से लेकर महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने तक का सफर तय किया है। उन पर की गई टिप्पणी वर्गवादी अहंकार को दर्शाती है।"
वहीं, शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कुणाल कामरा को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे।" साथ ही, उन्होंने यह भी कहा, "आप भारत छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे।"
बीएमसी ने स्टूडियो का हिस्सा गिराया
इस विवाद के बाद बीएमसी अधिकारियों की टीम ने सोमवार को मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो का एक हिस्सा गिरा दिया। इसी स्टूडियो में कुणाल कामरा ने वह विवादित स्टैंड-अप शो किया था, जिसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी।
कामरा को मिल रही धमकियां
कुणाल कामरा के वकील ने मद्रास हाई कोर्ट में दलील दी कि उन्हें स्टैंड-अप एक्ट में की गई टिप्पणियों के कारण जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसी कारण उन्होंने अग्रिम जमानत की मांग की है।अदालत ने इस याचिका पर जल्द सुनवाई करने का आश्वासन दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply