Health Tips: गले में खराश का कारण बनती है ये 5 बीमारी, ना करें नजरअंदाज

Health tips: बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम होना आम बात है। क्योंकि मौसम के परिवर्तन का शरीर पर असर पड़ सकता है लेकिन कई बार सर्दी-जुकाम और बुखार शरीर से नहीं जा रहा तो आप सोच लीजिए कि आप किसी बीमारी ने जकड़ लिया है। तो आज हम आपको उन 5 बीमारियों के बारे में बताएंगे। जिसे लक्षणों को आपको नरजअंदाज नहीं करना चाहिए।
इन बीमारियों का बढ़ता है खतरा
- सर्दी-जुकाम:सर्दी-जुकाम आमतौर पर वायरस के कारण होता है और इसके लक्षण में गले में खराश, सूजी नाक, खांसी, और फेफड़ों में बहुतायत कफ बनने की समस्या होती है।
- टॉन्सिलाइटिस:टॉन्सिलाइटिस एक इंफेक्शन होता है जिसमें टॉन्सिल्स (गले के पिछले हिस्से पर मौजूद लिम्फ नोड्स) सूज जाते हैं। इसके लक्षण में गले में दर्द, खराश, और स्वाला स्मास्य हो सकती है।
- स्ट्रेप थ्रोट:स्ट्रेप थ्रोट गले के इंफेक्शन का कारण स्ट्रेपटोकॉकस बैक्टीरिया होता है। इसके लक्षण में गले में दर्द, खराश, गले के पीछे लाल दाने, और उच्च बुखार शामिल हो सकते हैं।
- गले के कैंसर:गले के कैंसर काफी गंभीर होता है और इसके लक्षण में गले में दर्द, खराश, गले के अंदर की समस्याएं, और वजन कम होने की समस्या होती है।
- गले की एलर्जी:गले की खराश या खुजली कभी-कभी एलर्जी के कारण हो सकती है, जैसे कि धूल, धूम्रपान, पोलन, या खाने के खिलाफ एलर्जी।
Leave a Reply