Haryana News: प्राइवेट कॉलेज में मुफ्त मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, सीएम मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान
Panchkula News: हरियाणा के पंचकूला में ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में आज श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने माथा टेका। साथ ही उन्होंने पार्किंग को लेकर केंद्र की प्रसाद स्कीम के तहत बनी मल्टी लेवल पार्किंग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मौजूद रहे श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा दादा साहब में माता देखने के प्रचार मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर भारी संख्या में लोग ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब में पहुंचे हैं और लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक माथा टेकने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर हरियाणा वीडियो को शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि इसके अलावा तीर्थ स्थान पर विकास कार्य करने की स्कीम के तहत गुरुद्वारा नाडा साहिब में 6 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग का शुभारंभ आज किया गया है।
प्राइवेट कॉलेज में मुफ्त मुफ्त शिक्षा दी जाएगी
उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा नाडा साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं को एक अच्छी पार्किंग मिल पाएगी हरियाणा सरकार द्वारा गरीब परिवार की बेटियों को प्राइवेट कॉलेज में मुफ्त मुफ्त शिक्षा दी जाएगी और शिक्षा का कर्ज सरकार उठाएगी उन्होंने कहा कि प्राइवेट कॉलेज आगे आए और उन बच्चियों को पढ़ने के लिए तैयार हो जाए। उन्होंने कहा कि इसमें 180000 से 3 लाख तक की आय के परिवार की बेटियों को लाभ मिल पाएगा।
गुरु नानक देव जी ने नशे के विरोध भी बहुत काम किया- सीएम
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर बोलते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी के जीवन के बारे में थोड़े समय में व्याख्या नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने कीर्त करो और वंड के छक्कों का संदेश दिया है और सभी मानव को एक समान माना है और समाज के शरबत के भले के लिए काम किया था। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने नशे के विरोध भी बहुत काम किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply