HARYANA NEWS: ‘...अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’ मुख्यमंत्री से दीपेंद्र हुड्डा ने की अपील

चंडीगढ़: हरियाणा के झज्जर शहर के पंडित श्रीराम शर्मा पार्क को लेकर शहर की ब्राह्मण धर्मशाला में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें ब्राह्मण समाज और अन्य समाजों के लोग भी मौजूद रहे आपको बताने की पंडित श्रीराम शर्मा पार्क में बीते दिनों तोड़फोड़ की गई थी जिसको लेकर शहर के लोगों ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की थी कि शहर के पंडित श्रीराम शर्मा पार्क का पुनर्निर्माण करवाया जाए।
आपको बता दें कि पंडित श्रीराम शर्मा पार्क में रामलीला के मंचन के लिए ओपन थिएटर भी बनाया गया था। जिसको साजिश के तहत खुर्द-बुर्द करने काम किया गया। अब झज्जर नगर परिषद द्वारा पंडित श्रीराम शर्मा की 1178 गज जमीन वक्फ बोर्ड से लीज पर ली गई है जबकि पंडित श्रीराम शर्मा पार्क की कुल जमीन 4425 गज है। जिसको लेकर शहर की और ब्राह्मण समाज के लोगों में काफी रोष और इसी मामले को लेकर शहर की ब्राह्मण धर्मशाला में पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स, झज्जर विधायक गीता भुक्कल और रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव भी पहुंचे और ब्राह्मण समाज के लोगों का मांग पत्र लिया जिसमें मांग की गई की।
श्रीराम शर्मा की एक भव्य मूर्ति लगाई जाए- दीपेंद्र सिंह हड्डा
शहर के पंडित श्रीराम शर्मा पार्क का पुनर्निर्माण कराया जाए और पार्क में पंडित श्रीराम शर्मा की एक भव्य मूर्ति लगाई जाए, और वक्फ बोर्ड से पार्क की पूरी जमीन को लीज पर लिया जाए अगर यह मांगे समय रहते पूरी नहीं हुई तो बड़े आंदोलन की घोषणा होगी जिसका खामियाजा सरकार और प्रशासन को भुगतना पड़ेगा वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित पंचायत में मौजूद सभी लोगों को आश्वासन दिया और कहा कि मांग पत्र की सभी मांगे जायज है और हमारी सरकार से मांग है की पंडित श्रीराम शर्मा पार्क का पुनर्निर्माण कराया जाए और पार्क में स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा की भव्य मूर्ति लगाई जाए और जो वक्फ बोर्ड द्वारा जमीन की नीलामी करने की बात कही गई है।
बड़े आंदोलन की घोषणा
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उसे फैसले पर रोक लगाई जाए नहीं तो बड़े आंदोलन की घोषणा भी हो सकती है जिसका खामियाजा सरकार और प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी ब्राह्मण समाज और 36 बिरादरी की भावनाओं के साथ है। वहीं कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने भी पंडित श्रीराम शर्मा पार्क मामले को लेकर सरकार को चेतावनी दी है कि स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा खत्म नहीं होने दिया जाएगा। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि पूरे मामले की जांच करवाई जाए और जो भी इसमें दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए इस षड्यंत्र में अधिकारी बीजेपी के लोग भी शामिल है। स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रीराम शर्मा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी एक बिरादरी के नहीं बल्कि 36 बिरादरी के होते हैं। वहीं नवीन जय हिंद ने भी इस मामले को लेकर कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से बने पार्क को षड्यंत्र के तहत खत्म करने का काम किया जा रहा है अगर सरकार के पास पार्क का निर्माण करने के लिए पैसे नहीं है तो कटोरा लेकर भीख मांग ले या फिर जनता से बोलो जनता अपने आप चंदा इकट्ठा करके निर्माण करने का काम करेगी सरकार के पास सुबह 9:00 बजे तक का टाइम है या तो अपने फैसले को वापस ले ले नहीं तो फिर जो होगा देखा जाएगा।
वहीं झज्जर विधायक गीता भुकक्ल ने भी पंडित राम शर्मा पार्क अधिकारी और सरकार की मिली भगत का आरोप लगाय। उन्होंने कहा कि अगर पंडित श्रीराम शर्मा पार्क 36 बिरादरी के लोगों की और ब्राह्मण समाज के लोगों की मांग नहीं मानी गई। तो धरने पर बैठेंगी और इस मामले में जो भी अधिकारी या अन्य कोई दोषी है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें सरकार स्वतंत्रता सेनानी 36 बिरादरी के होते हैं और इनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply