Indri Road Accident: हरियाणा में भयानक सड़क हादसा, दो लोगों की मौत
इंद्री: हरियाणा में इंद्री में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है एक कार चालक ने दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। जिससे की दोनों की ही घटनास्थल पर ही मौत हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना देर रात की बताई जा रही है।
इंद्री करनाल रोड पर गांव जनेसेरो क पास मुरथल से 6 व्यक्ति एक वरना कार में सवार होकर इंद्री आ रहे थे जैसे ही वह गांव जनेसेरो के पास पहुंचे तो शौच इत्यादि के लिए उतरकर वह कार के पीछे खड़े हो गए, पीछे से एक तेज गति से आ रही स्विफ्ट गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मनीष और सोहेल की मौत हो गई जबकि उनका एक अन्य साथी घायल हो गया है।दूसरी कार में भी सवार लोग घायल बताये जा रहे हैं| घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इंद्री हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। दोनों ही मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।मृतक मनीष इंद्री के गांव चन्दसमन्द का रहने वाला था। वहीं सोहिल लाडवा के बपदा का रहने वाला था।
मृतक मनीष के पार्टनर रविंदर का कहना है कि मुरथल शहर में उनका काम चल रहा है और वह अपने काम से वापस लौट रहे थे थे गांव जनेसेरो के शौच इत्यादि के लिए उतरकर वह कार के पीछे खड़े हो गए पीछे से एक तेज गति से आ रही स्विफ्ट गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही मनीष वह सोहिल की मौत हो गई। मनीष और सोहिल दोनों ही आपस में रिश्तेदार हैं मटक माजरी के पास ही उनकी दुकान है। जहां पर इंटीरियल का उनका कार्य है।
घटना की सूचना मिलने के बाद काफी देर के बाद पुलिस पहुंची उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी में कुछ नकदी रखी थी और कागजात भी थे वह गाड़ी में नहीं मिले हैं उन्होंने आमजन से अपील की कि उनके कागज लौटा दे बहुत जरूरी कागजात हैं। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को ही कब्जे में लेकर के जांच शुरू कर दी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply