HARYANA NEWS: कर्मचारी की मौत से भड़के लोग, पुलिस पर किया पथराव, छावनी में तब्दील हुआ गुरुग्राम का ये सेक्टर
Gurugram Crime :हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 35 में एक युवक की मौत के बाद गुसाई भीड़ ने कई बसों और पुलिस के वाहनों में तोड़ फोड़ की। लोगों को समझने पहुंची पुलिस के ऊपर भी लोगों ने पथराव कियाष दरअसल गुरुग्राम के सेक्टर 35 स्थित पद्मिनी वी एन ए कंपनी मैं काम करने वाले मोनू नाम के शख्स की सुबह कंपनी की ही एक बस के नीचे आने से मौत हो गई।
कंपनी में काम करने वाले साथी कर्मचारियों का कहना है कि आरोपी ड्राइवर को कंपनी के गार्डों ने पुलिस को हवाले नहीं किया बल्कि उसे वहां से भागने में मदद की जिसके चलते गुस्साए कर्मचारियों ने कई कंपनी की बसों में तोड़फोड़ की और मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर भी पथराव किया। वहीं पुलिस के वाहनों को भी तोड़ दिया। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल को बुलाया गया और भीड़ को शांत किया गया वहीं उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपी ड्राइवर कोगिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मोनू पद्मिनी कंपनी में काम करता है और सुबह वह कंपनी पहुंचा था और बस से उतर कर नीचे ही खड़ा था कि बैक करते वक्त बस उसके ऊपर चढ़ गई।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद उसकी मौत हो गई मौके पर मौजूद साथी कर्मचारियों ने सब को उठाने नहीं दिया और पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की जिसके बाद पुलिस ने आश्वासन दिया और सख्त कार्रवाई करने की बात कही तब जाकर कहीं पूरा मामला ठंडा हुआ। इस पूरे मामले में फिलहाल पुलिस ताबिश में जुटी हुई है वहीं आरोपी ड्राइवर आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही जिस बस से मोनू की मौत हुई थी उसे भी अपनी कब्जे में ले लिया है।
‘पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित में लिया’
गुरुग्राम पुलिस के संदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर-35 गुरुग्राम में पद्मिनी वीएनए नाम की कंपनी है, कंपनी की कुछ बसें कर्मचारियों को लेकर आती हैं। आज सुबह उन्हीं में से एक बस के नीचे आने से एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई। जिसके चलते कर्मचारियों ने रोष प्रकट किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामला दर्ज़ कर लिया है। जांच की जाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply