भिवानी में महिला यूट्यूबर ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, CCTV में कैद हुई घटना

Bhiwani Murder: हरियाणा के भिवानी में एक महिला यूट्यूबर द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद दोनों मृतक के शव को मोटरसाइकिल पर रखकर ले गए और छुपाने के लिए ड्रेन में फेंक दिया। मोटरसाइकिल पर लेकर जाते हुए का सीसीटीवी भी सामने आया है। साथ ही परिवार वालों को गुमराह करने के लिए अलग-अलग बहाने बनाने लगे। इधर, पुलिस ने शव को ड्रेन से बरामद किया और परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। मृतक के पिता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना के एसएचओ नरेंद्र ने बताया कि मृतक प्रवीण की पत्नी रवीना यू-ट्यूब पर वीडियो बनाती थी। एक यू-ट्यूब पर हरियाणवी परिवारिक नाटक में काम भी करती थी। इसलिए उनके परिवार में झगड़ा रहता था। इसके चलते महिला बाहर भी रहती थी। कभी-कभी वह यहां पर आती थी। 25 मार्च की रात को भी रवीना घर पर आई थी। इस दौरान दोनों का झगड़ा हुआ और महिला ने अपने साथी को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी युवक भी यू-ट्यूब पर नाटक में ही काम करता है। दोनों एक साथ काम करने के चलते दोनों करीब एक साल से आपस में रिश्ते थे और साथ भी रहे हैं।
महिला और प्रेमी दोनों को गिरफ्तार- पुलिस
उन्होंने बताया कि पहले प्रवीण के मुंह पर चद्दर लपेट दी और मुंह ढक दिया। इसके बाद चुन्नी से प्रवीण का गला दबा दिया। वहीं रवीना ने प्रवीण के सिर पर सोटा (डंडा) भी मारा। जिससे हत्या की गई है। इसमें सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने महिला रवीना व उसके साथी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। जिस मोटरसाइकिल पर प्रवीण को लेकर गए थे, वह भी बरामद कर ली है। वहीं जिस चुन्नी से गला दबाया था, वह भी बरामद कर ली है। घर पर हत्या शव को फेंककर आए थे। जिसपर पुलिस ने महिला और प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
Leave a Reply