HARYANA NEWS: हुड्डा सरकार पर अनिल विज ने कसा तंज, कहा- हमारी सरकार के मुकाबले आधा भी काम नहीं किया

HARYANA NEWS: हरियाणा केअंबाला छावनी में विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है। गृह मंत्री अनिल विज दिन रात अंबाला छावनी को पेरिस बनाने में लगे हुए है अंबाला में शहीदी समार्क से लेकर डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनने का कार्य जोरों पर है। अंबाला छावनी के विकास कार्यों की अंक तालिका में एक और विकास कार्य का नाम जुड़ गया है।
आज गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के प्रथम एक्सीलेटर ओवरब्रिज का शिलान्यास किया विज ने मंच से संबोधन करते हुए बताया कि समय अवधि 6 महीने की है। लेकिन इसे 3 महीने में ही तैयार कर के जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। ये एक्सीलेटर ओवरब्रिज लगभग 2 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा और विज ने NHAI के अधिकारियों की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा की NHAI के अधिकारी सुझवान और समझदार है। मैं उम्मीद करता हूं कि वो जल्द ही ओवर ब्रिज एक्सीलेटर को तैयार कर देंगे।
पूर्व सरकार पर कसा तंज
इस दौरान विज ने पूर्व की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब जो विकास कार्य हुए है। उनके मुकाबले आधा परसेंट भी काम किया हो तो मुझे बता दें। कुछ लोग तो ऐसे थे जिन्होंने रोड पर पैच वर्क करवा कर ढोल पीटने शुरू कर दिए थे। साथ ही विज ने बताया कि छावनी की 247 सड़कों के लिए करोड़ों का फंड जारी करवाया है। विज यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर फिर भी कोई सड़क बनवाने के लिए रह जाए। तो वो अपने इलाके के प्रधान से संपर्क करें और जो सड़क बनवानी है। उसके बारे में बताए वो भी बन जाएगी।
Leave a Reply