HARYANA NEWS:‘भाजपा ने कभी भी धर्म और जाति की राजनीति नहीं की’ सपा पर जमकर बरसे अनिल विज

HARYANA NEWS: समाजवादी पार्टी के नेता ने अपने एक बयान में कहा है कि भाजपा और आतंकवादी धर्म पूछ कर मारते है जिसपर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा ने कभी भी धर्म और जाति की राजनीति नहीं की। जो महानुभाव इस प्रकार के बयान देते है वो अल्पज्ञानी है इनको भाजपा का कैरेक्टर नहीं पता। पहले सारे हिन्दुस्तान में भाजपा का कैरेक्टर देखे फिर ऐसी बात करें।
इन दिनों महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद चल रहा है जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो लोग हिंदी का विरोध करते है वो हिंदुस्तान का विरोध करते है, आप अपने अपनी भाषा भी सिखाए उससे किसी को कोई ऐतराज नहीं है लेकिन हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है जो सारे देश को एक धागे में पिरो के रखती है।
राहुल गांधी पर अनिल विज ने किया पलटवार
वहीं राहुल गांधी का कहना है कि भाजपा के राज के GST आर्थिक अन्याय का हथियार बन गया है जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसी से जबरदस्ती की हो तो राहुल गांधी बताए, जब से GST लगा है 3लाख करोड़ रुपए हर बार आता है और GST का बढ़ना ये दर्शाता है कि लोगों के कारोबार बढ़ रहे है लोगो को रोजगार मिल रहा है और परचेसिंग पावर बढ़ रही है।
तो ईश्वर करे आप हमेशा नीचे ही रहो ऊपर- अनिल विज
वहीं दिल्ली में ही आम आदमी पार्टी की हार पर अब अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ दी है उनका कहना है कि "ये थोड़ा बहुत ऊपर नीचे तो चलता रहता है" जिसे लेकर विज ने कहा कि अगर ऊपर नीचे चलता रहता है तो ईश्वर करे आप हमेशा नीचे ही रहो ऊपर आओ ही न क्योंकि उन्हें सब एक ही जैसा लगता है क्या जरूरत है केजरीवाल ने देश की राजनीति को गंदा कर दिया अपने सरकार के पैसे से लालच देकर वोट लेने का दस्तूर बनाया। केजरीवाल के राज में वे खुद और उनके मंत्री जेल गए तो ऐसी पार्टी हमेश नीचे ही जाएगी।
Leave a Reply