सांसदों के वेतन में बंपर बढ़ोतरी, पूर्व सांसदों को भी मिलेगी मोटी पेंशन

Hike In MPs Salary:देश के सभी सांसदों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं सांसदों के दैनिक भत्त में भी इजाफा हुआ है। इसके साथ ही पूर्व सांसदों को मिलने वाली पेंशन में भी बढ़ोतरी होने जा रही है। सांसदों को फिलहाल हर महीने 1लाख रुपए सैलरी मिलती है। जिसे बढ़ाकर 1.24 लाख रुपए किया गया है। सांसदों को मिलने वाला दैनिक भत्ता भी 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपए किया गया है। वहीं, पूर्व सांसदों की पेंशन को 25000 से बढ़ाकर 31000 रुपए किया जा रहा है।
सांसदों को मिलेगी मोटी रकम
संसदीय कार्य मंत्रालय ने कहा कि सांसदों की सैलरी, दैनिक भत्ते और पूर्व सांसदों की पेंशन में होने वाली ये बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2023 को लागू होगी। ये बदलाव संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 द्वारा मिली शक्तियों का इस्तेमाल कर किया गया है। ये इनकम टैक्स एक्ट, 1961 में उल्लिखित लागत मुद्रास्फीति सूचकांक पर आधारित है। वेतन, निर्वाचन क्षेत्र और ऑफिस के भत्ते को मिलाकर, मौजूदा सांसदों को अब हर महीने कुल 2,54,000 रुपये की सैलरी मिलेगी। बता दें कि सदन के चलने वाले सत्र के दौरान सांसदों को दैनिक भत्ता मिलता है।
महंगाई को ध्यान में रखकर की बढ़ोतरी
सरकार ने सैलरी में ये बढ़ोतरी महंगाई को ध्यान में रखते हुए की है। जिससे सांसदों को काफी मदद मिलेगी इसपर सरकार का कहना है कि यह सैलरी पिछले 5 साल में बढ़ी महंगाई को देखते हुए की गई है। आरबीआई द्वारा निर्धारित महंगाई दर और लागत सूचकांक के आधार पर यह बदलाव किया गया है। इसका लाभ वर्तमान और पूर्व सांसदों को मिलेगा। सरकारी कर्मचारियों को भी लंबे समय से डीए में बढ़ोतरी का इंतजार है उम्मीद है कि अब सरकार सांसदों के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को भी तोहफा दे सकती है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट इसे जल्द ही मंजूरी दे सकती है।
Leave a Reply