Haryana Election: कांग्रेस विधायक के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 44 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

EC Action On Rao Dan singh: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कांग्रेस विधायक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। EDने महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे और उनसे संबंधित लोगों की 44 करोड़ से अधिक की संपत्ति जप्त कर ली है। गौरतलब है कि यह मामला 1,392.86 करोड़ रुपए के कथित बैंक धोखाधड़ी का है। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए EDने समसिटी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और आईएलडी ग्रुप से जुड़े कई फ्लैट्स और भूमि की कुर्की की है। EDने कहा है कि राव दान सिंह और उनके बेटे से जुड़ी कंपनी की हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 99Aमें स्थित कोबन रेजीडेंस के 31 फ्लैट और गुरुग्राम के हरसरु गांव में 2.25 एकड़ जमीन कुर्क किया गया है।
गौरतलब है कि राव दान सिंह चार बार के विधायक हैं। उन्हें कांग्रेस ने एकबार फिर महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बता दें, बीते लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस से राव दान सिंह को भिवानी-महेंद्रगढ़ से उम्मीदवार बनाया था। हालांकि, उन्हें भाजपा के धर्मबीर सिंह से शिकस्त झेलनी पड़ी। EDके इस कार्रवाई पर अभी तक कांग्रेस विधायक का कोई बयान सामने नहीं आया है।
कांग्रेस विधायक पर क्या है आरोप?
जानकारी के अनुसार, कोल्ड-रोल्ड स्टील का उत्पादन करने वाली एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड को 2018 में इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड के तहत दिवाला कार्यवाही में शामिल किया गया था। अंतत, इसे किसी अन्य कंपनी के द्वारा खरीद लिया गया था। केंद्रीय एजेंसी के अनुसार, राव दीन सिंह के कंपनी को इस कथित बैंक लोन धोखाधड़ी से अर्जित किए गए धन से 19 करोड़ रुपए प्राप्त हुए।
Leave a Reply