PM Modi: मध्य प्रदेश और राजस्थान के दौरे पर पीएम मोदी, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

नई दिल्ली: राजस्थान और मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होंगे है। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं आज पीएम मोदी राजस्थान और मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। राजस्थान में पीएम मोदी जनता को 5000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद आज पीएम मोदी मध्य प्रदेश का भी दौरा करेंगे। वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की जनता को 12,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने सबसे पहले राजस्थान का दौरा करेंगे। वहां पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), जोधपुर परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही जोधपुर में हवाई अड्डे पर नये टर्मिनल भवन और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ‘ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक’ की आधारशिला रखेंगे।
मध्य प्रदेश में करेंगे बड़ा ऐलान
इसके बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे। एमपी के जबलपुर में पीएम मोदी ने 12,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी इंदौर में लाइट हाउस परियोजना के तहत निर्मित 1,000 से अधिक घरों का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
जल्द होने वाले है विधानसभा चुनाव
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसके देखते हुए कांग्रेस और बीजपी में काटे की टक्कर चल रही है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। वहीं मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इसलिए दोनों ही पार्टियों के लिए यह चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसे सत्ता का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है।
Leave a Reply