उज्जैन दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी के घर चला ‘मामा’ का बुलडोजर, जमीन पर 20 साल से था अवैध कब्जा

Ujjain Rape Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार ऑटो ड्राइवर भरत सोनी का घर बुधवार को बुलडोजर से ढहा दिया गया।राज्य सरकार ने केस के मुख्य आरोपी के मकान को अवैध निर्माण के रूप में चिन्हित था, जिसे उज्जैन नगर निगम के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया है।
आपको बता दें कि,इस कार्रवाई की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। आरोपी पर सतना जिले की 12 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने और उसे चोट पहुंचाने का आरोप है। पीड़ित लड़की को उज्जैन की सड़कों पर खून से लथपथ नग्न अवस्था में घूमते देखा गया था, जिसकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद राज्य सरकार की जमकर आलोचना हुई थी। मध्य प्रदेश पुलिस ने 72 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया था। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि आरोपी के अवैध घर को बुलडोजर से ढहा दिया जाएगा।
सरकारी जमीन पर 20 साल पहले से था अवैध कब्जा
इस जघन्य वारदात के आरोपी का नाम भरत सोनी है, जो पेशे से ऑटो ड्राइवर है और अपने परिवार के साथ उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके में रहता था। यह मकान करीब 20 साल पहले सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था। दुष्कर्म मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद की गई जांच में पता चला कि यह घर अवैध था, जिसके बाद इसे गिराने के आदेश जारी कर दिए गए।
बुधवार को जब पुलिस प्रशासन कार्रवाई के लिए बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचा तो आरोपी का परिवार घर से सामान निकाल रहा था। घर पर सिर्फ आरोपी के माता-पिता मौजूद थे, जबकि पास में ही चाय की दुकान चलाने वाले भाई ने आरोपी की घिनौनी करतूत देखकर आने से इनकार कर दिया था। तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू होने से पहले आरोपियों के परिवार वालों ने अपना सामान निकालकर बाहर रख दिया था।
घर के अंदर बना हुआ था एक मंदिर
भरत सोनी के परिवार ने घर के अंदर एक मंदिर भी बनवाया था। इस बात की जांच चल रही है कि यह मंदिर घर के अंदर ही बनाया गया था या फिर घर की चहारदीवारी बढ़ाकर इस मंदिर पर कब्जा कर लिया गया है। भरत सोनी अपने परिवार में पहला अपराधी नहीं है। उसका एक भाई भी पुलिस हिस्ट्रीशीटर रह चुका है, जिसकी अब मौत हो चुकी है।
मकान तोड़ने के समय भीड़ जमा हो गई, किसी ने विरोध नहीं किया
जब भरत सोनी के घर को तोड़ने के लिए बुलडोजर लाया गया तो स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी वहां पहुंच गयी। हालांकि प्रशासन की कार्रवाई पर किसी ने रोक नहीं लगाई। इसके बावजूद किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी।
कब हुई थी ये जघन्य घटना?
एक नाबालिग लड़की 25 सितंबर की सुबह सतना से उज्जैन पहुंची थी। भरत सोनी उसे अपने ऑटो में अकेले ले गया। इसके बाद उसने बच्ची को एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बच्ची को खून से लथपथ हालत में छोड़कर भाग गया। लड़की खून से लथपथ होकर उज्जैन की सड़कों पर नंगी घूम रही थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बाद में ये लड़की एक आश्रम के सामने बेहोश हो गई। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।
Leave a Reply