कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में उतारे 30 उम्मीदवार, भूपेश बघेल सहित इन दिग्गज नेताओं के नाम शामिल

Chattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मी बढ़ी हुई है। इसी बीच कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल सहित 30 नामों की घोषणा की है। जिसमें 22 मौजूदा विधायकों के नाम भी शामिल हैं।पहली सूची की 30 सीटों में से 14 अनुसूचित जनजाति (एसटी) और तीन अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित किया गया हैं। अन्य 13 सामान्य सीटों में से नौ पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव सहित कई नामों की घोषणा की है।
पाटन से चुनाव लड़ेगें बघेल
पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक, मुख्यमंत्री बघेल अपने वर्तमान विधानसभा क्षेत्र पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और उनके रिश्तेदार विजय बघेल उन्हें चुनौती दे रहे हैं। तो दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री सिंहदेव को भी उनके वर्तमान विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से उम्मीदवार बनाया गया है। राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दुर्ग-ग्रामीण, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सक्ती और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा मंत्री मोहन मरकाम को कोंडागांव से टिकट दिया गया है।
देवांगन मुख्यमंत्री बघेल के हैं करीबी
साजा से रविंद्र चौबे, सीतापुर से अमरजीत भगत, खरसिया से उमेश पटेल, कोरबा से जय सिंह अग्रवाल, सक्ती से डा चरण दास महंत, आरंग से शिवकुमार डहरिया, डौंडी लोहारा से अनिला भेडि़या, नवागढ़ से गुरु रूद्र कुमार, पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, कोंटा से कवासी लखमा, चित्रकोट से दीपक बैज, बीजापुर से विक्रम मंडावी, बस्तर से लखेश्वर बघेल को चुनाव मैदान में उतारा गया है। वहीं पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव से उनके खिलाफ कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को चुनाव मैदान में उतारा है। देवांगन मुख्यमंत्री बघेल के करीबी माने जाते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply