'आतिशी को बर्खास्त किया जाए', सरकार के खिलाफ BJP का प्रदर्शन

CM Kejriwal Arrested: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली की सरकार में मंत्री गोपाल राय ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पीएम आवास का घेराव करने का ऐलान किया था।दूसरी तरफ भाजपा भी प्रदर्शन कर रही है।
दरअसल, सीएम केजरीवाल ईडी की हिरासत से सरकार चला रहे हैं। अब तक वो जेल से दो आदेश जारी कर चुके हैं। भाजपा ने सीएम केजरीवाल के आदेश जारी करने पर आपत्ति जताई है और कहा है कि सीएम केजरीवाल सरकारी लेटर पैड का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसकी शिकायत भाजपा ने उपराज्यपाल से की है। भाजपा ने कहा है कि केजरीवाल के आदेश गैरकानूनी है और भाजपा लगातार सरकार के इस्तीफे की मांग कर रही है।
‘जेल से ही सरकार चलाएंगे केजरीवाल’
दरअसल, आम आदमी पार्टी की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे । इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी एक बड़ा दावा किया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करत हुए कहा कि ED की हिरासत से भी दिल्ली के मुख्यमंत्री राज्य की स्वास्थ्य देखभाल को लेकर चिंतित हैं। उन्हें चिंता है कि उनके जेल जाने से दिल्ली की जनता को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े।
मोहल्ला क्लिनिक में दवाई की कमी ना हो
उन्होंने कहा कि CM को जानकारी मिली है कि मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले टेस्ट में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुझे इसके समाधान के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है। मैं दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके CM भी जेल में हैं, वे केवल आपके बारे में सोच रहे हैं।सौरभ भारद्वाज के अनुसार, केजरीवाल ने कहा है कि इस मामले में जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं और सभी अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में दवाई और टेस्ट मुफ्त में मिले और इसकी कोई कमी न हो।
Leave a Reply