Ambala News: जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सुनी जा रही लोगों की समस्याएं, योजना की हो रही जमकर तारीफ
Ambala News: अंबाला शहर विधानसभा में इन दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनसंवाद कार्यक्रम किए जा रहे है। जिसमें आम जनता की शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया जाता है और मांगों को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जा रहा है। विधायक असीम गोयल खुद जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुन उनका हल कर रहे हैं।वहीं लाभार्थियों ने सरकार की इस योजना की जमकर तारीफ की है। लाभार्थियों का साफ तौर पर कहना है कि पहले किसी भी काम को करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब सरकारी अधिकारी उनके इलाके में आके उनके सभी काम कर रहे है।
शुक्रवार को गांव बलाना और भड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जहां 19 सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी गई गांव बलाना के कई जरूरतमंद लोगों के मौके पर बुढ़ापा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन बीपीएल राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाए गए आधुनिक युग में भी चूल्हे पर खाना बनाने वाली गांव की 8 महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर चूल्हा दिया गया।
ग्रामीण योजनाओं की कर रहे तारीफ
ग्रामीण हरियाणा सरकार की योजनाओं की तारीफ करते नही थक रहे लोगों का कहना है कि पहले की सरकारों में सरकारों कार्यालयों के चक्कर काटते काटते जूते घिस जाते थे। लेकिन अब सरकार खुद गांव आकर हमारे काम कर रही है आयुष्मान कार्ड पाकर कई गरीब परिवार भावुक नजर आए और विधायक असीम गोयल और सरकार का धन्यवाद करते दिखे गांव के सरपंच प्रतिनिधि सोनू का कहना है कि सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है कि सभी सरकारी विभाग गांव में ही आकर सुविधाओं का लाभ जनता तक पहुंचा रहे है।
‘मिली हर एक शिकायत का हल करवाना ही मेरा लक्ष्य’
वही विधायक असीम गोयल ने कहा कि अंतोदया यानी अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी सहायता पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है बीपीएल राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड विधवा बुढ़ापा पेंशन व अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित लोगों की काफी शिकायतें रहती है। जिन्हे मौके पर ही हल किया जा रहा है जनसंवाद कार्यक्रम में मिली हर एक शिकायत का हल करवाना ही मेरा लक्ष्य है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply