सलमान खान के बाद अब जैद पर फूटा आकांक्षा पुरी का गुस्सा, लगाए ये आरोप
ENTERTAINMENT: बिग बॉस ओटीटी पर मनोरंजन का तड़का जारी है। लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा आकांक्षा पुरी की चर्चाएं हो रही है। बता दें कि आकांक्षा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बाहर आने के बाद आकांक्षा सलमान खान और पने सह प्रतियोगी जैग हदीद पर तगड़ी भड़की है। साथ ही साथ भाईजान पर कुछ आरोप भी लगाए है।
घर से बेघर होकर आकांक्षा का फूटा गुस्सा
दरअसल पिछले वीक बिग बॉस हाउस में एक टास्क किया गया जिसमें आकांक्षा और जैद लाइव लिप-लॉक किया। जिसके बाद सलमान खान ने वीकेंड के वार पर दोनों को काफी सुनाया और आकांक्षा को बाहर निकाल दिया। अब बाहर आकर सलमान खान पर आरोप लगाते हुआ कहा कि ‘सलमान खान ने मुझे टारगेट किया। स्टेज पर मुझे परफेक्ट बोल कर दो दिनों बाद शो में एंट्री करवाई। अगर मैं इतनी परफेक्ट थी और शो के लिए ऐसे लोग नहीं चाहिए तो मुझे लेकर क्यों आए।
सलमान खान पर लगाए आरोप
उन्होंने आगे कहा सलमान ने मुझे पहले ही दिन स्टेज पर कहा आप तो मिस इंडिया टाइप लगती हैं। अरे भई! अगर कोई डिग्नीफाइड तरीके से रहता है, सलीके से बात करता है, तो इसका ये मतलब नहीं कि वो फेक है।’‘मेरा परफेक्ट होना ही मुझ पर भारी पड़ गया। इन्हे हल्ला करने वाले लोग, बात-बात पर झगड़ा करने वाले, चिल्लाने वाले लोग ही परफेक्ट लगते हैं।
‘मुझे जानबूझकर टारगेट किया है’
आकांक्षा ने कहा कि मैं ये सब नहीं कर सकती तो मैं फेक हूं।’ शो में वापस जाने को लेकर आकांक्षा ने कहा- ‘मुझे सलमान ने जानबूझकर टारगेट किया। अब अगर मुझे दुबारा बुलाते हैं शो में चाहे वाइल्ड कार्ड के जरिए ही क्यों न हो पर मैं नहीं जाउंगी। हां बिग बॉस टीवी का प्रस्ताव आया तो जरूर सोचूंगी।’
बेड किसर पर जैद को सुनाई खरी-खोटी
वहीं जैद हदीद के द्वारा उन्हें ‘बेड किसर’ बुलाने पर एक्ट्रेस ने कहा कि- ‘जैद होते कौन हैं मुझे बेड किसर बुलाने वाले। मैंने उनको टास्क जीतने के लिए किस किया। उनकी जगह कोई और भी होता, कोई लड़की ही क्यों न होती मैं करती। वो मेरे बॉयफ्रेंड नहीं हैं जो मैं उनको पैशन के साथ किस करूं। मैनें जैद की क्लिप्स देखी और मैं बहुत हर्ट हूं उनसे कि वो पूरे टाइम मेरे सामने फेक बनते रहे और ऐसे सबके पास जाकर मेरी बुराई की।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply