रणजीत चौटाला पर अभय चौटाला ने लगाए गंभीर आरोप, सुच्चा सिंह ने किया पलटवार

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में इनेलो विधायक अभय चौटाला ने रानियां खंड के पूर्व सरपंच सुच्चा सिंह पर नशे की तस्करी करने का आरोप लगाया है। जिसका सुच्चा सिंह ने आज खंडन कर दिया है। अभय चौटाला ने रानियां खंड में दो दिन पहले इनेलो परिवर्तन यात्रा के दौरान आरोप लगाया है कि नकोडा का पूर्व सरपंच सरेआम चिट्टा (हेरोइन) बेचता है। सुच्चा सिंह मंत्री रणजीत सिंह की गाड़ी में बैठता है।
अभय चौटाला ने मंत्री रणजीत सिंह चौटाला पर भी सुच्चा सिंह की मदद करने का आरोप लगाया है जिसका खंडन आज सुच्चा सिंह ने प्रेस वार्ता में कर दिया है। सुच्चा सिंह ने अभय चौटाला को यह आरोप वापस लेने की नसीहत दी है। सुच्चा सिंह ने अभय चौटाला को चेतावनी भी है कि अगर अभय चौटाला ने अपना बयान वापस नहीं लिया तो जल्द ही अभय चौटाला के खिलाफ मनमानी का केस करेंगे। इसके साथ ही सुच्चा सिंह ने कहा कि अभय चौटाला देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के पोते है इस तरह की बेतुकी बातें करना उन्हें शोभा नहीं देता है। सुच्चा सिंह ने अभय चौटाला को नसीहत दी है कि अभय चौटाला पुलिस से उनकी जांच करवा ले वे नशे का कारोबार नहीं करते है वे पाक साफ़ ही निकलेंगे।
उन्होंने कहा कि वे नामधारी समाज से संबंध रखते है और उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति ने नशे का कोई कारोबार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वे अपने दोनों बेटों की कसम खाकर कहते है कि अगर कोई भी व्यक्ति उनके परिवार पर नशे की तस्करी करने का आरोप साबित कर दे वे अपने परिवार सहित हरियाणा छोड़कर कही और चले जाएंगे।
Leave a Reply