सीरिया में हो रही खूनी लड़ाई, 2 दिनों में 1000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई

Syria Violence: सीरिया में एक बार फिर 14साल पुराने हालात दिखने को मिल रहे है। देश की नई और पुरानी सरकार के समर्थकों के बीच दो दिनों में खूनी हिंसा जारी है। जिसमें अब तक एक हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं। इस हिंसा की जानकारी एक युद्ध निगरानी समूह ने शनिवार को दी है। बता दें, सीरिया में 14साल पहले हुए संघर्ष के बाद से यह खूनी हिंसा की सबसे घातक हमलों में से एक है।
कैसे हुई हिंसा की शुरुआत?
इस खूनी हिंसा के बाद सीरिया की नई सरकार का कहना है कि सत्ता से बेदखल किए राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थकों की ओर से किए गए हमलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बता दें, सीरिया में इस हिंसा की शुरुआत तब हुई, जब गुरुवार को सुरक्षा बलों ने तटीय शहर जबलेह के पास एक व्यक्ति को हिरासत में लेने की कोशिश की थी। जिसके बाद असद के समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया।
Leave a Reply