सीमा-अंजू के बाद एक और महिला देश छोड़कर भागी, दो मासूमों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

देश में एक मामला सामने आता है कि पाकिस्तान देश से एक महिला अपनी चार बच्चों के साथ भारत आ गई है और वो भी बिना किसी अनुमति के। अब धीरे-धीरे ये खबर देश में फैलती है। तो पुलिस प्रशासन उससे हर तरह से पूछताछ करते है। जिसके बाद महिला कहती है कि वह नोएडा में रह रहा सचिन से प्यार करती है और वह रही रहना चाहती है। अब पुलिस और खुफिया एजेंसी इस मामले की जांच में लग जाती है कि कही सीमा जासूस तो नहीं है लेकिन अब तक सीमा की जासूस वाली बात सिद्ध नहीं हुई है। इसलिए वह सचिन के साथ उसके घर यानी भारत रह रही है। सीमा के मामले ने तुल ही पकड़ा था कि अचानक एक और मामला सामने आया है। एक शादीशुदा महिला और दो बच्चों की मां भारत को छोड़कर पाकिस्तान चली जाती है।
सीमा-अंजू के बाद एक और महिला ने छोड़ा देश
अब ये मामले ने तुल पकड़ लिया। जिसके बाद सामने आया कि महिला वीजा लगवा कर पाकिस्तान गई है। और जब उसे बात की तो पता चला कि अब वह पाकिस्तान में ही रहेगी। लेकिन इन मामलों अब दबदबा कम ही हुआ था कि एक और ऐसे मामले ने तुल पकड़ लिया। दरअसल कहा जा रहा है कि सीमा और अंजू के बाद अब राजस्थान में एक शादीशुदा महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर विदेश भाग गई है। इसकी जानकारी जब पति तो हुई तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल महिला का कुछ पता नहीं चला है लेकिन उसकी एक युवक के साथ बुर्का पहनकर फोटो वायरल हो रही है।
बीमारी का बहाना मारकर घर से भागी
मामला डूंगरपुर जिले के भैमई गांव का है। जहां 10 जुलाई को एक महिला अपनी बीमारी की बात कहकर घर से बाहर निकली थी। लेकिन तीन दिन तक ना लौटने पर पति ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो महिला ने कहा कि 'तुम मुझसे दुखी रहते थे इसलिए मैं तुमसे दूर आ गई हूं।' ये सुनकर पति के होश उड़ गए। वो आनन-फानन मुंबई से घर आया तो देखा तो पत्नी गायब मिली। घर चेक किया तो लाखों के जेवर और कैश भी गायब था। जिसके बाद पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसकी जांच अभी चल रही है।
पति मुंबई में करता था नौकरी
बताया जा रहा है कि महिला दूसरे समुदाय के युवक के साथ घर से बिना बताए विदेश चली गई। महिला के दो बच्चे हैं। एक बेटी 11 साल की है जबकि बेटा 7 साल का है। महिला का पति मुंबई में काम करता था। पति की गैरमौजूदगी में महिला इलाज के लिए अक्सर गुजरात और उदयपुर जाती रहती थी। 10 जुलाई को भी वो खुद को बीमार बताकर गुजरात इलाज के लिए गई थी लेकिन 13 जुलाई तक वापस नहीं लौटी।
पुलिस की जांच में महिला की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह एक युवक के साथ बुर्का पहने नजर आ रही है। जबकि दूसरी तस्वीर में वो साड़ी में दिख रही है। इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। महिला के कुवैत जाने की बात भी सामने आ रही है।
Leave a Reply