HARYANA NEWS: ‘इन लोगों को RSS से डर लगता है’ अनिल विज ने कांग्रेस पर किया जुबानी हमला

चंडीगढ़: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर जुबानी हमलाकिया। उन्होंने कहा कि जैसे पक्षी को अंधेरे से डर लगता है वैसे ही इन लोगों को RSS से डर लगता है क्योंकि RSS इन लोगों की धर्म और जाति के आधार पर राजनीति को खत्म करता है। वहीं उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जितना कम भाजपा सरकार कर रही है उतना किसी ने भी नहीं किया है। इसके साथ ही वोट चोरी की मुद्दे को लेकर कहा कि कांग्रेसियों को ज्ञान नहीं है।
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि 'भाजपाई साठगांठ' में गांवों से लेकर शहरों तक और गलियों से लेकर सड़कों तक। पूरे हरियाणा में नशा माफियाओं और नशा तस्करों का जानलेवा जाल फैला है। जिसपर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनील विज ने कहा कि नशे के खिलाफ जितनी कारवाई हरियाणा सरकार कर रही है। आज से पहले किसी सरकार ने नहीं की बाकायदा इसके लिए अलग सी ऑथोरिटी बनाई गई है जो सिर इसी सरकार के राज में बनी है और यही सरकार की प्रतिस्पर्धा को भी दर्शाता है, क्योंकि रेगुलर पुलिस इसपर ध्यान नहीं दे सकती इस लिए विशेष कमेटी का गठन किया है।
कांग्रेस पर बरसे अनिल विज
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बीजेपी पर वोट चोरी अभियान रोकने के लिए पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। अभियान के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। जिसपर बोलते हुए विज ने कहा कि इन जनाब को हिंदुस्तान की बनाने की जानकारी नहीं है क्योंकि नहीं वोट बनाने का, काटने का काम चुनाव आयोग करता है। उसमें पुलिस का कोई दखल नहीं होता है। ये पुरानी सिस्टम है जिसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को ये बात पता है लेकिन ये लोग अंदिग्ध है तभी झूठे बयान जारी करते है।
RSS देशभक्ति और अनुशासन सिखाती है- अनिल विज
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के बेटे ने कहा कि RSS तालिबानी तर्ज पर है इसको बैन कर देना चाहिए जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जैसे पक्षी है उनको रोशनी से डर लगता है वो अंधेरे में रहते है वैसे ही ये जनाब और वो सभी लोग है जो RSS पर टिप्पणी करते है क्योंकि RSS देशभक्ति और अनुशासन सिखाती है। वो बिना स्वार्थ काम करना सिखाती है। जिससे इनकी राजनीति जो लोगों को धर्म और जातियों में बांटने की है वो प्रभावित होती है इस लिए ये लोग ऐसे बयान देते है।
Leave a Reply