सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण, ‘देश समर्थ, समरस एवं शक्तिशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है।‘

देहरादून: उत्तरखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम आवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियो कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता को एक संदेश भी दिया है।
इसके साथ ही सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। मुख्यमंत्री ने देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। आज भारत समर्थ, समरस एवं शक्तिशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है।
अभी मानसून सक्रिय है
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी मानसून सक्रिय है, प्रदेश में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि से प्रदेश में हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अतिवृष्टि से हताहत हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है एवं उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
भारी बारिश का सिलसिला जारी
आपको बता दें कि पिछल कुछ दिनों से प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसकी वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही प्रदेश की सभी नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं,पहाड़ों से आने वाला मलबा सड़कों पर पहुंच गया है, जिससे यातायात भी प्रभावित हो गया है। बारिश के चलते, चमोली, कर्णप्रयाग आदि कई स्थानों पर तबाही का मंजर देखने को मिला है। बारिश के चलते कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कुछ जगह लोग फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू कराया गया।
Leave a Reply